नुरूदोहर बांध पर अवैध रूप से बन रहा स्क्रैप

लातेहार। लातेहार सदर प्रखंड के पोचरा गांव अंतर्गत नुरुदोहर बांध निर्माण कार्य में रक्षित वन क्षेत्र की भूमि पर अवैध रूप से केनाल व स्क्रैप निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक लघु सिंचाई विभाग के द्वारा 6 लाख रुपए की लागत से बांध निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसमें वन विभाग के अधिकारियों से सांठगांठ कर रक्षित वन क्षेत्र में केनाल का निर्माण लगभग 200 फीट भूमि पर किया गया है। साथ ही, स्क्रैप का निर्माण भी रक्षित वन भूमि पर किया गया है। बांध निर्माण में बिचौलियों द्वारा सैकड़ों ट्रैक्टर मोरम की खुदाई भी की गई है, जिसमें कई सखुए के पौधे भी नेस्तनाबूद हो गए है। ग्रामीण बतलाते है कि पूर्व निर्मित बांध, जो बिल्कुल मजबूत स्थिति में है, उस पर महज घास की सफाई का एक से डेढ़ फीट मोरम डालकर लीपापोती कर सरकारी राशि डकारने की तैयारी चल रही है। निर्माण में लगभग आधे से अधिक पैसे की निकासी भी कर ली गई है। ग्रामीण बतलाते है कि आरंभ में ही पूर्व निर्मित बांध से पत्थर उखाड़ने पर ग्रामीणों ने बांध मरम्मती के कार्य को रुकवा दिया था, परंतु बाद में भोलेभाले ग्रामीणों को बिचौलियों ने प्रलोभन देकर निर्माण कार्य आरंभ करा दिया। वन भूमि पर अवैध रूप से केनाल बनाए जाने के सवाल पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए वनों के क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र साह ने कहा कि 'इसकी जांच करा ले रहा हूं। अगर सच्चाई सामने आती है तो मैं दोषी ठेकेदार और कार्य एजेंसी के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

Hindi India Water Portal

Issues