दो विकास खंडों में भूगर्भ जल की स्थिति जानने को पीजोमीटर

बांगरमऊ (उन्नाव)। क्षेत्र में भूजल की वास्तविक स्थिति की पड़ताल करने के लिए भूगर्भ जल विभाग ने बांगरमऊ व गंजमुरादाबाद दोनों विकास खंडों में अलग-अलग पीजोमीटर लगवाया। इससे प्रत्येक माह भूजल की स्थिति की रिपोर्टिंग भूजल विभाग द्वारा करायी जायेगी।

मालूम हो कि तीन दशक पूर्व दोनों विकास खंडों के मुख्यालयों पर भूजल की स्थिति बताने वाले पीजोमीटर देखरेख के अभाव में डेढ़ दशक पूर्व पूरी तरह से बेकार हो गए थे। इसी के बाद से इनकी देखरेख भी विभागीय स्तर पर करना बंद कर दिया गया था। इधर भूजल के गिरते जल स्तर को लेकर चिंतित हुए इस विभाग ने गंजमुरादाबाद कस्बे में ब्लाक मुख्यालय पर व बांगरमऊ विकास खंड के ग्राम नसिरापुर स्थित उच्चर माध्यमिक कन्या विद्यालय द्वितीय में इस नए भूजल मापक यंत्र को लगवा दिया गया। विभागीय तकनीकी कर्मी गणेश शंकर पांडेय के मुताबिक इन जल मापक यंत्रों की मदद से विभाग भविष्य में भूजल के होने वाले उतार-चढ़ाव की स्थिति का मासिक आंकलन करवाया जाता रहेगा। भूजल का स्तर गिरने की स्थिति में एहतियाती फौरी कदम भी उठाया जा सकेगा।

Hindi India Water Portal

Issues