नाइजीरिया में बांध के ढहने से 40 लोगों के मरने की आशंका

Nigeria
उत्तरी नाइजीरिया में एक बांध के टूटने से गुसाऊ शहर में बाढ़ आ जाने की वजह से कम-से-कम 40 लोगों के मरने की आशंका है ।
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जब बांध में दरार आई तो करीब 500 घर बाढ़ में बह गए ।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बाद बांध के पीछे पानी के खतरे के निशान से ऊपर पहुंच जाने के बाद बांधकर्मी बाढ़ द्वारों को नहीं खोल पाए । पानी के दबाव की वजह से बांध की संरचना टूट गई ।
यह बांध ज़मफारा प्रांत की राजधानी के लिए पानी का मुख्य स्रोत रहा है ।
प्रांतीय गवर्नर अहमद यारिमा ने नाइजीरिया सरकार से भुक्तभोगियों को मदद पहुंचाने की अपील की है ।

Hindi India Water Portal

Issues