जल संचयन सूची

वर्षा जल संचयन के तरीके
.
* घर के लान को कच्चा रखें
* घर के बाहर सड़कों के किनारे कच्चे रखें अथवा लूज-स्टोन पेवमेंट का निर्माण करे
* पार्को में रिचार्ज ड्रेंच बनाई जाये

रोजमर्रा के कार्यो में जल बचत
* मंजन या सेव बनाते समय मग का प्रयोग करे
* बर्तनों को मांजते समय नल बंद रखें
* वाहन की धुलाई पाइप लगाकर न करे बाल्टी में पानी भरकर साफ करे
* पानी की टंकी में वाल्व अवश्य लगायें
* घर के सदस्यों को पानी बचाने की शिक्षा दें
* कम पानी वाले फ्लश सिस्टम का प्रयोग करे
.
किसान भी कर सकते है पानी की बचत
* फसलों की क्यारी बनाकर सिंचाई करे
* पेड़ पौधों एवं फसलों की सिंचाई में आवश्यकतानुसार ही पानी का प्रयोग करे
* बगीचे में पानी सुबह ही लगायें

Hindi India Water Portal

Issues