बाहुबलियों ने कब्जाए 400 तालाब

आगरा। जल स्तर में निरंतर गिरावट के चलते न सिर्फ पेयजल की किल्लत बढ़ी है बल्कि पशुओं को भी प्यास बुझाने के लाले हैं। हैण्डपम्प शो पीस बन गये हैं तो कुंऐ सूख चुके हैं। बाहुबलियों ने जिले में करीब 400 तालाब और पोखर कब्जा लिये हैं। इन पर क्षेत्रीय लेखपाल की मेहरबानी से अब मकान बने हुए हैं।
एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने सभी तालाब और पोखरों को कब्जा मुक्त कराने का आदेश दिया था। इसके अनुपालन के लिए हाईकोर्ट ने भी प्रदेश सरकार पर लगाम कसी और मुख्य सचिव को तलब किया। हर जिले में सर्वे के बाद अवैध कब्जों की गिरफ्त में फंसे तालाबों का लेखा-जोखा हाईकोर्ट में दाखिल हुआ। अब हाईकोर्ट की गाज से बचने के लिए हर जिले में तालाबों से कब्जे हटाने की कसरत हो रही है। डीएम मुकेश मेश्राम पहले ही अल्टीमेटम दे चुके हैं कि जहां ऐसे कब्जे मिलेंगे, वहां एसडीएम खुद जिम्मेदार होंगे। इसलिए पहले तालाब-पोखर कब्जाने वालों को नोटिस जारी किये गये। अब जेसीबी मशीन की सहायता से उनके कब्जे हटाए जा रहे हैं। इसके बाद हाईकोर्ट में तालाबों को कब्जों से मुक्त कराने का शपथ पत्र दाखिल किया जायेगा।

Hindi India Water Portal

Issues