जल प्रदूषण फैलाने वाली बहुराष्ट्रीय कंपनियां काली सूची में

बीजिंग (भाषा)। पैनासोनिक पेप्सी कोला और नेस्ले जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ चीन के संयुक्त उपक्रम उन 33 कंपनियों में शामिल हैं जिन्हें जल प्रदूषण फैलाने के लिए काली सूची में डाला गया है।
इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एंड एनवायरमेंटल अफेयर्स ने प्रदूषण फैलाने वाले 2700 से अधिक लोगों एवं कंपनियों की सूची तैयार की है। संस्थान ने कहा कि घरेलू कंपनियों द्वारा फैलाया जाने वाला प्रदूषण अधिक घातक है।
संस्थान के निदेशक मा चुन ने बताया कि तीन साल के दौरान इस सिलसिले में सूचना एकत्र की गयी और पहली बार प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों की सूची तैयार की गयी है।
चाइना डेली ने मा के हवाले से कहा मुझे हैरत है कि चीन में जल प्रदूषण फैलाने वालों में प्रख्यात अंतरराष्ट्रीय कंपनियां शामिल हैं।

Hindi India Water Portal

Issues