ग्लोबल वार्मिंग: सूखने लगी हिमाचल की नदीयां

बारिश व बर्फबारी न होने से किसान परेशान” प्रदेश की धडकन माने जाने वाली प्रदेश की मुख्य नदीयां इन दिनों सिकुडने लगी है विज्ञानीयों की मानें तो इसे ग्लोबलवार्मिग का परीणाम कहा जा सकता है मोसम के बिगडते मिजाज से ग्लेशियर सकुडने लगे है प्रदेश में कम बर्फबारी व कम बारीश के कारण राज्य की बिजली उत्पादन परियोजनाओं के साथ साथ सिचंाई एंव पेयजल का भविष्य खतरे मे पड गया है इन दिनों सतलुज, ब्यास, पब्बर जैसी नदीयों का जल स्तर गर्मि से भी कम बताया जा रहा है एक दैिनक में छपी एक रपोर्ट के अनुसार प्रदेश मे झीलों में पानी का स्तर पिछले सालों की तुलना मे कम हुआ है तथा गाद बढी है
(सचाई एंव जनस्वास्थ्य मंत्री) ठाकुर कोल सिहं ने कहा है कि सरकार इस समस्या के नपटारे के लिए ठोस कदम उठाएगी
साभार- http://himachal.us

Hindi India Water Portal

Issues