नैनो तकनीक से मिलेगा स्वच्छ पानी!

न्यूयार्क, 21 फरवरी (आईएएनएस)। आधुनिक जीवन की सुविधाओं को बेहतर और सरल बनाने वाली 'नैनोटेक्नोलोजी' अब बेहद कम कीमत पर साफ और स्वच्छ पानी भी उपलब्ध करवाएगी। यह संभव होगा नैनो तकनीक पर आधारित फिल्टर के द्वारा।

विकास के क्षेत्र में काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था 'युनेस्को' की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन 6000 से ज्यादा लोग पानी से होने वाली हैजे जैसी बीमारियों के कारण मौत का शिकार हो जाते हैं। विकासशील देशों में पीने का पानी एक सामाजिक-आर्थिक समस्या बन गया है।

इस स्थिति के मद्देनजर दक्षिण आस्ट्रेलिया के 'वार्क अनुसंधान संस्थान' के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार 'नैनो तकनीक' इस मायने में सरल, किफायती और बेहतर विकल्प उपलब्ध करवा सकती है।

'इंटरनेशनल जर्नल आफ नैनोटेक्नोलोजी' में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार स्वच्छता के लिए काम आने वाले सिलिका धातु के छोटे कणों को इस तकनीक से लैस कर बेहतर ढंग से हानिकारक कीटाणुओं को हटाया जा सकता है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

Hindi India Water Portal

Issues