ड्रिप सिंचाई योजना के लिए अनुदान

मुरैना
गिरते भू-जल स्तर के कारण सिंचाई जल की कम उपलब्धता के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा ड्रिप अथवा स्प्रिकलर पध्दति से सिंचाई करने की विधि को केन्द्र प्रवर्तित माइक्रो दूरी सेशन योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहित किया जा रहा है । इस योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी वर्गों के कृषकों को प्रति इकाई लागत मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराने का प्रावधान है ।
सहायक संचालक उद्यानिकी के अनुसार इस सिंचाई पध्दति से सिंचाई जल की बचत होती है और सिंचाई जल की उपलब्धता 50 प्रतिशत तक बढ़ जाती है । उत्पादन में वृध्दि के साथ साथ फसल की गुणवत्ता में भी सुधार होता है और समान मात्रा में सभी पौधों को उर्वरक भी उपलब्ध कराया जा सकता है । योजना का लाभ 0.4 हैक्टेयर से 5 हैक्टेयर तक के किसानों को देय है । अनुदान योजना का लाभ प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर किया जायेगा । इच्छुक किसान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले से प्राप्त कर भर कर जमा कर सकते है ।
चम्बल की आवाज़

Hindi India Water Portal

Issues