परेशान है चतरा के लोग पीने के पानी के लिये

चतरा जिला अन्तर्गत सिमरिया प्रखंड से १५ किमी दूर चतरा-रांची मार्ग पर स्थित है जबडा चौकपर स्थित कुल तीन चापानल पिछले दो माह से खराब पडें हुये हैं. चौक स्थित दुकानदारों को आधा किमी दूर पर स्थित चापानल से पानी लाना पडता है.ं उक्त चापानल पर हमेशा पानी लेनेवालों की भीड लगी रहती है. बस स्टैंड के करीब होने के कारण चापानलों के खाराब रहने से यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पडता है. जबडा चौक पर नवादा, सलगी व बगरा रोड में तीन चापानल है. नवादा पथ में लगा चापानल चार माह से खराब पडा हुआ है. लोग कहते हैं कि चापानल का पाइप सड गया है. सलगी पथ क्षेत्र में लगे चापानल से कुंडी देर तक चलाने पर थोडा पानी निकलता है. एक बाल्टी पानी निकालने में २० से ३० मिनट का समय लग जाता है. ग्रामीण प्रभुदयाल सिंह ने बताया कि खराब चापानलों की मरम्मत की मांग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कार्यालय, सिमरिया से कई बार की जा चुकी है. लेकिन हर बार पाइप उपलब्ध नहीं रहने की बात कही जाती है. श्री विजय कुमार महतो महिन्द्रा ट्रैक्टर के ब्रांच मैनेजर ने कहा कि पाइप व वॉशर बदल देने के बाद सभी चापानल चालू हालत में आ जायेंगे.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई विद्यानंद दास बताते हैं कि खराब चापानलों को ठीक कराने के लिए स्पेशल मरम्मत की आवश्यकता है. पाइप व अन्य सामानों का उपलब्ध होते ही चापानलों की मरम्मत कर दी जायेगी. दूसरी तरफ जबडा के कुटीगांव के लोग एक मात्र चापानल पर आश्रित हैं. मो. इदरीश के घर के सामने स्थित चापानल के पानी से गांव के लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए मजबूर हैं. चापानल के पास दिन भर पानी लेनेवालों की लाइन लगी रहती है. मो. इदरीश ने बताते हैं कि चापानल का एक पाइप सड जाने से पानी कम आने लगा है. सडे पाइप को रबर के ट्यूब से बांधकर काम चलाया जा रहा है. मसजिद में लगे चापानल का बॉलरिंग धंस जाने से पानी आना बंद हो गया है. मसजिद में पढाई कर रहे डेढ सौ बच्चों को पेयजल की समस्या का सामना पड रहा है. समेकित विकास केंद्र की पूजा नारायण सिमरिया प्रखंड में पेयजल की समस्या को गंभीर मानते हुए प्रशासन से मांग किया है कि समय रहते हुए समुचित पेयजल की व्यवस्था किया जाये नहीं तो यह उग्रवाद प्रभावित इलाका प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार बनता चला जायेगा जिससे जनाक्रोश बढेगा और लोग आतंकवाद की दिशा में और भी अग्रसर होंगे. अतः समय रहते समस्या का निदान किया जाये.

संवाद मंथन/दीप नारायण चौधरी

Hindi India Water Portal

Issues